Indian cricket Shubman Gill was embroiled in a controversy when he got his dismissal overturned after arguing with the on-field umpire during Punjab's Ranji Trophy encounter against Delhi on Friday, leading to stoppage of play for around 10 minutes.
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान विवादों में आ गए। पंजाब के ओपनर शुभमन ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आउट हुए के बाद अंपायर के फैसले का विरोध जताया। वह मैदान पर डटे रहे और अंपायर को उनके फैसले पर अपशब्द भी कहे।
#RanjiTrophy #ShubmanGill #PunjabvsDelhi